सहसवान। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शुक्रवार रात से लागू हुए लाॅकडाउन का क्षेत्र में मिला जुला असर देखने को मिला। नगर के मुख्य बाजार और हाइवे पर स्थित दुकानें बंद हो गई। शनिवार को भी मुख्य बाजार और हाइवे पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल आवश्यक कार्यो के लिए ही लोगों का आवागमन रहा। इधर, मुहल्लों और नगर से सटे गांवों में स्थिति इसके उलट दिखाई दी। यहां दोपहिया वाहनों और पैदल लोगों का आवागमन जारी रहने के साथ ही परचून आदि की दुकानें खुली रहीं। मुख्य बाजार चौराहा, शहबाजपुर छह सडका आदि कुछेक स्थानों को छोड़ कर कहीं भी पुलिस की तैनाती दिखाई नहीं दी। इसके चलते भी लोगों ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से गुरेज नहीं किया। कई स्थानों पर कोतवाल पंकज लवानिया ने अनावश्यक घूम रहे लोगो बाइक सवारों को कड़ी फटकार लगाई ।