बदायूं । तहसील बार एसोसिएशन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण व स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष प्रमोद कुमार एंड, महासचिव प्रेम प्रकाश मौर्य एड०, उपाध्यक्ष तारिक अली तथा सह सचिव अमित बाबू को चुनाव अधिकारी नीरज रस्तोगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। पूर्व अध्यक्ष चन्द्र शेखर एड० ने सभा का संचालन किया। अध्यक्ष ने कहा कि वह बिना किसी द्वेष भावना के सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे अधिवक्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। महासचिव प्रेमप्रकाश मौर्य ने कहा कि चुनाव अधिकारी महोदय ने बहुत ही मेहनत लगन व निष्पक्ष एंव शान्ति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।इस चुनाव में कोई भी हारा नहीं है सब लोग जीते हैं।आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा । इस मौके पर रामरक्षपाल ,अय्यूब अली राजेन्द्र तोमर,खालिद रज़ा,लक्ष्मन प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, विनोद मथुरिया, ज़ियाउर रहमान “समी”, श्रीपाल सिंह, हीरालाल निराला,अवरेश सिंह, गुरदयाल भारती, रजत मथुरिया , शोयेब फरशोरी,सचिन प्रताप सिंह ,चांद मियां,हरवंश कुमार, सतीश चन्द्र, हरेंद्र यादव,विवेक पटेल, राजेन्द्र शोत्रिय, अफसर अली ,बच्चन अली,प्रशांत शर्मा आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।