कछला। रविवार की सुबह जनपद कासगंज के सोरों के मौहल्ला मढ़ई के रहने वाले 18 वर्षीय तरुण पुत्र प्रमोद दुबे व मां नीरू दुबे, मौसी शशि, ममेरा भाई अर्जुन और 17 वर्षीय ममेरी बहन कुमकुम के साथ कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला माँ भागीरथी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आए थे । जब वह गंगा स्नान कर रहे थे तभी कुमकुम गंगा में डूबने लगी । कुमकुम को गंगा में डूबते देख तरुण उसे बचाने को भागा और गंगा में गहरे पानी में चला गया । वहीं चीख पुकार की आवाज सुन गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी और गंगा में डूब रही कुमकुम को गंगा से बाहर निकाल लिया । लेकिन तब तक तरुण गंगा में डूब गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से गंगा में डूबे तरुण के शव को बाहर निकाला । तरुण के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं परिजनों ने पुलिस से तरुण के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।