बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने रविवार को भीषण गर्मी के चलते राम जानकी मंदिर स्थित मलिन बस्ती के बच्चों में पौष्टिक आहार का वितरण किया। ये जानकारी साझा करते हुए सोसाइटी अध्यक्ष डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि हमारी सोसाइटी हर साल गर्मियों में इन बच्चों में लगातार पौष्टिक आहार वितरित करती हैं। इन बच्चों को हमारा हर ,साल इंतजार रहता है। इन बच्चों के प्यार के आगे हमारी सोसाइटी अभिभूत है। इसीलिए हर साल हम यहां अपने कैंप जरूर आयोजित करते हैं।आज हमने यहां बच्चों में फल, जूस, छाछ आदि बांटें। साथ ही उन्हें इस गर्मी में क्या खान -पान रखना चाहिए इस विषय में भी जानकारी दी। स्मिता यादव ने कहा कि हमारी सोसाइटी गर्मी और सर्दी सभी मौसमों में यहां आती रहती है। इन बच्चों से मिलकर बहुत खुशी हमेशा ही होती है। इसके साथ ही इन बच्चों का हैल्थ चैकअप भी डाइटीशियन डॉ दीक्षा सक्सेना ने किया। इस समय पारा आसमान छू रहा है। ऐसे में सही खान-पान बहुत ही जरूरी है। छाछ,दही, मट्ठा ,मौसमी फल जिनमें पानी हों जैसे तरबूज,खरबूज, खीरा,ककड़ी आदि का सेवन इस मौसम में सबसे अच्छा है। साथ ही घर का बना शुद्ध खाना चाहे वो सादी दाल-रोटी क्यों नहीं हो, सबसे अच्छी है। इस तरह की और भी जानकारी डॉ दीक्षा सक्सेना ने आज कैंप में बच्चों और उनके परिवार से साझा की। एकता सक्सेना ने बताया कि आज पहला कैंप था, सोसाइटी अभी कयी इस तरह के कैंपों का आयोजन आगे भी यहां करेगी। इस मौके पर डॉ दीक्षा सक्सेना, स्मिता यादव, एकता सक्सेना, अमित गौड़, रविन्द्र शर्मा, दिलीप पाठक, मीनाक्षी श्रीवास्तव, संगीता आदि सोसाइटी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहें।