चौकीदार की पिटाई करने वाले दोनो होमगार्ड सस्पेंड की गिरफ्तारी की मांग,नेता संगठन के लोग मिले एसएसपी से
बरेली। बीते दिनों नवाबगंज तहसील के परिसर के अंदर तहसीलदार रजनीश सक्सेना की सुरक्षा में तैनात दो होमगार्डों ने एक चौकीदार को मात्र इस वजह से जमकर पीटा कि उसने भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं किया था। उसने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन को वोट दिया था। इसी को लेकर चौकीदार की बीजेपी की घटिया मानसिकता रखने वाले दो होमगार्डों ने लात, घूंसो और बंदूक की बट से पिटाई की। चौकीदार को तहसील परिसर में गिरा गिरा कर मारा। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ मगर दोनों होमगार्डों को जमानत मिल गई। साथ ही चौकीदार का कहना है कि उससे एक कागज पर हस्ताक्षर भी कराए हैं। दलित समाज के चौकीदार की पिटाई का वीडियो पूरे भारत में वायरल हो रहा है। वहीं इसी को लेकर भीम आर्मी ,समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से शिकायत कर आरोपी होमगार्डों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल चौकीदार वीरेंद्र नवाबगंज कोतवाली का चौकीदार है और बीती 14 मई को तहसील में अपने काम से गया हुआ था, जहां पर मौजूद होमगार्ड रामपाल गंगवार और वीर बहादुर गंगवार चुनाव की बातें कर रहे थे। वीरेंद्र को वहां से गुजरता देख दोनों होमगार्ड कहने लगे कि तुमने कहां वोट दिया है जिस पर वीरेंद्र ने कहा कि हमने तो समाजवादी पार्टी को वोट दिया है। इस पर दोनों होमगार्ड आग बबूला हो गए और कहने लगे कि खाता भाजपा का है और वोट समाजवादी पार्टी को देता है जिस पर वीरेंद्र ने कहा कि यह तो हमारा अधिकार है हम जिसे वोट दें और राशन तो सभी को मिल रहा है। तब दोनों होमगार्ड रामपाल और वीर बहादुर ने वीरेंद्र को गालियां देना शुरू कर दिया। वीरेंद्र द्वारा गलियों का विरोध करने पर दोनों होमगार्डों ने वीरेंद्र को लात,घूंसो, थप्पड़ों से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसकी बंदूक की बट से भी पीटा। वीरेंद्र को तहसील परिसर में नीचे गिराकर दोनों होमगार्डों ने बुरी तरह लात घूंसो से पीटा। इस मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया , जिसके बाद दोनों होमगार्डों रामपाल और वीर बहादुर के खिलाफ थाना नवाबगंज कोतवाली में धारा 323 ,504 और एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, मगर फिर दोनों होमगार्डों को जमानत मिलने के बाद मामले में तूल पकड़ लिया। हालांकि विभागीय कार्रवाई करते हुए दोनों होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है। चौकीदार वीरेंद्र की पिटाई का वीडियो इस वक्त पूरे भारत में वायरल हो रहा है, और इस घटना की बहुत ही कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है। आज इसी को लेकर राजनीतिक संगठनों ने जिलाधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के कार्यालय पहुंचकर दोनों होमगार्ड पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी पार्टी के बरेली लोकसभा प्रत्याशी प्रवीन सिंह ऐरन ने कहा कि इस घटना से ही प्रतीत होता है कि सरकार की मानसिकता क्या है,अभी चुनाव जीते नहीं है तो इस तरीके का जुल्म कर रहे हैं अगर चुनाव जीत गए तो फिर क्या करेंगे। एक दलित समाज के व्यक्ति को मात्र यह कहने पर कि उसने वोट कहां दिया है तो उसकी बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि सरकार इस वीडियो का संज्ञान लेकर दोषी होमगार्डों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए। बाइट – प्रवीण सिंह ऐरन सपा बरेली लोकसभा प्रत्याशी पीड़ित चौकीदार वीरेंद्र का कहना है कि उसको बहुत ही बेरहमी से पीटा गया। मात्र इस वजह से कि उसने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है।

दोनों होमगार्ड तहसील नवाबगंज में थे,जब वह गया था तो उससे वोट देने को लेकर बात करने लगे, उसने जैसे ही यह बताया कि उसने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है तो उससे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे लात,घूंसो, थप्पड़ों और बंदूक की बट से मारना शुरू कर दिया। उसे तहसील परिसर में गिरा गिरा कर मारा पीटा गया ,उसका वीडियो हर जगह वायरल हुआ है। पुलिस ने उसके एक कागज पर हस्ताक्षर भी कर लिया हैं। पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। मुकदमा लिखने के बाद उनको जमानत मिल गई। वीरेंद्र ने दोनों होमगार्डों रामपाल और वीर बहादुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइट – वीरेंद्र पीड़ित चौकीदार वहीं इस मामले में आप नेता और सामाजिक संगठन पैनी नजर की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि संविधान ने सभी को अधिकार दिया है कि वह अपनी बात आजादी के साथ कह सकें, साथ ही उन्हें यह अधिकार है कि वह अपना वोट कहां दें, अगर उसने यह बताया कि उसने समाजवादी पार्टी को वोट दिया है तो उसकी इतनी बेरहमी से पीटा गया जो बहुत ही गलत और निंदनीय है। उन्होंने दोषी होमगार्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाइट – सुनीता गंगवार अध्यक्ष पहली नजर सामाजिक संस्था वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और मौजूदा पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने कहा कि बहुत ही निंदनीय घटना है , अगर कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दे तो उसके साथ इस तरीके का सलूक किया जाएगा । एक दलित को इतनी बेरहमी से पीटा गया और पिटाई करने वाले होमगार्डों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दोनों होमगार्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बाइट – भगवत सरन गंगवार सपा पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी













































































