बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव जाफरपुर मजरा बरौर निवासी सुरेश चंद पुत्र मोहनलाल ने एसएससी से बंदूक लूटने का प्रयास और विरोध करने पर मारपीट की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सुरेश चंद ने मीडिया को बताया बहेड़ी में पाल किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प पर गनमैन के पद पर तैनात 5 मई की रात को ड्यूटी पर था रात लगभग 8:45 मिनट पर दो लोग लूट के इरादे से तेल लेने के बहाने आए पेट्रोल पंप पर आए उनके पास अवैध असले भी थे मैं सतर्क हो गया जैसे ही दोनों मेरे पास आए दोनों ने मिलकर मेरी बंदूक लूटने का प्रयास करने लगे मेरे साथ मारपीट करने लगे मारपीट संघर्ष के बाद भी मैंने अपनी बंदूक नहीं छीनने दी इसके बाद दोनों लोग देख लेने की धमकी देते हुए भाग गए मेरे द्वारा दोनों में से एक को पहचान लिया गया जो टीटू पुत्र मंगलसेन ठिरिया बाके उदरा का रहने वाला है पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई घटना की सूचना 112 पर पुलिस को दी घटना स्थल पुलिस पहुंची थाना बहेड़ी में तहरीर दी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है आज एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।