बरेली । सैटेलाइट के पुल के ऊपर नकटिया की तरफ से आ रही तेज मोटरसाइकिल ने टेम्पो मे टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद टेम्पो पलट गया जिसमें 5 लोग घायल हो गए घायलों को अलग-अलग अस्पताल मे भर्ती कराया गया। थाना बिथरी चैनपुर के गांव परसोंना निवासी 30 बर्षीय अंजुम पत्नी सफरुद्दीन, भांजी तमन्ना , मां सितारा और टेंपो चालक , मोटरसाइकिल सवार सोनू यादव पुत्र तेजपाल घायल हो गए। घायल अंजुम ने बताया बरेली मे एक निजी अस्पताल से अपनी भांजी तमन्ना की छुट्टी कराकर टेंपो से घर जा रहे थे साथ में अंजुम की मां सितारा थी । सैटेलाइट पुल पर नकटिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टेंपो में टक्कर मार दी जिसमें टेंपो पलट गया अंजुम, तमन्ना, सितारा टेंपो चालक और मोटरसाइकिल सवार सभी घायल होगा घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे अंजुम और सोनू को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।