आजाद हिंदु सेना का दो माह में 5000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य
बरेली । आजाद हिंदु सेना की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर की अध्यक्षता मे प्रदेश मिलन कार्यालय धर्म कांटा स्थित काली मंदिर परिषद में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने संगठन के प्रचार व विस्तार पर चर्चा की वहां समस्त मौजूद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा जिसमें दो माह में 5000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्रचार अभियान चलाए जाने की योजना बनाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने बताया कि आजाद हिन्दू सेना सनातन धर्म की रक्षा, गौ रक्षा, आतंकवाद समाप्ति व भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का कार्य करता है राष्ट्रीय हित में सर्वप्रथम भ्रष्टाचार मुक्त कर लोगों में सनातन के प्रति जागरूकता वा भ्रष्टाचारियों के प्रति हल्ला बोलने का कार्य आजाद हिन्दू सेना करेगा इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश प्रभारी विनोद मिश्रा ने सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब बहुत हो चुका हिन्दू समाज अब प्रताड़ित नहीं होगा जो जिस भाषा मे समझेगा उसे उसी भाषा मे समझाया जाएगा।

प्रदेश मंत्री बाबा लहरी ने कहा कि आजाद हिन्दू सेना के साथ सन्त समाज हमेशा खड़ा रहेगा जो धर्म की बात करेगा हम साधु सन्त हमेशा हर तरह से सहयोग करते रहेंगे और जल्द बहुत बड़ा सन्त समाज आजाद हिन्दू सेना के साथ खड़ा होगा महिला सेना की जिला उपाध्यक्ष मोना श्रीवास्तव ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सैनिकों की जल्द बड़ी टीम करने की बात की साथ ही साथ लव जिहाद के खिलाफ जल्द स्कूल कॉलेजों व मोहल्लों में मुहिम चलाने की बात को कहा सभी महिला सेनिको ने भरपूर सहयोग देने सपथ ली। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने अपने समस्त पदाधिकारी को वार्ड, क्षेत्र प्रभारी, विधानसभा प्रभारी गठित करने और संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए हैं । बैठक मे मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा शनि शर्मा जिला महामंत्री यस गुप्त संजय तेजवानी कालीबाड़ी मंडल प्रमुख आदित्य सैनी सचिन दिवाकर धीरज ओम गंगवार जलज स्वरूप सक्सेना जिला महासचिव पलक श्रीवास्तव अलका सक्सेना गुड़िया नीतू श्रीवास्तव शिवांगी श्रीवास्तव रंजना कुसुम कोमल संगीत गुप्ता आदि दर्जनो सैनिक उपस्थित रहे।













































































