दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल नेअंतरराज्यीय लुटेरों के सरगना समेत 3 अपराधी गिरफ्तार किए
दिल्ली। पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कुख्यात फरार अपराधी, अंतरराज्यीय शातिर लुटेरों चोरों के गिरोह का सरगना और मास्टरमाइंड रफीक शेख उर्फ रोका को उसकी गैंग के दो सदस्य शबेद अली खान और शेख मयदुल के साथ गिरफ्तार किया गयारफीक शेख और शबेद अली खान थाना जहांगीरपुरी के हिस्ट्रीशीटर हैं। ,,,,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना, जिस पर दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और यूपी में चोरी और सेंधमारी के 80 मामले दर्ज हैं। और उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, गिरोह के नेता रफीक शेख ने जहांगीरपुरी के झुग्गी इलाके में सहानुभूति हासिल कर ली थी, जहां वह अपनी लूट का कुछ हिस्सा उनके साथ साझा करके रहता था। शेख पर 2021 में एक पुलिस अधिकारी पर गोली चलाने का भी मामला दर्ज किया गया था।वह पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर का मूल निवासी है।

अपराधी कुल 14 मामलों में वांछित है। साबेद अली खान और शेख मयेदुल के साथ 8 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जामा मस्जिद से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,,,,अपराधियों के पास से 32 बोर की तीन सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 08 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।रफीक शेख उर्फ रोका पर यूपी पुलिस की तरफ से 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था।थाना महरौली और थाना पुल प्रह्लादपुर क्षेत्र से लूटी गई नकदी और आभूषण सोना और चांदी तीनों से बरामद किए गए।गिरफ्तार रफीक शेख उर्फ रोका पर कुल अलग-अलग थाना क्षेत्र में 31 मुकदमे दर्ज हैआपराधिक मामलों यानी दिल्ली से 13 मामले, यूपी से 10 मामले, महाराष्ट्र से 7 मामले और कर्नाटक से एक मामला मैं आरोपी वांछित चल रहा हैजिसमें आईएसबीटी के पास SHO कोटला मुबारकपुर और उनकी टीम पर गोलीबारी का सनसनीखेज मामला भी शामिल रहा है।
नोएडा से क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट













































































