बिल्सी। नगर क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से यहां के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर आज नगर के मोहल्ला संख्या आठ में कुछ युवाओं ने सड़क पर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र सुधार न होने पर उग्र आंदोलन की धमकी भी दी है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि इन दिनों देश में फैली कोरोना महामारी के कारण लोगों को अपने घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। ऐसे में बिजली की हो कटौती के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि जब देश में कोरोना महामारी खत्म नहीं हो जाती है तब तक बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रकोप के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शोपीस बनकर रह गए है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शीघ्र बिजली सप्लाई में सुधार नहीं किया गया तो वह विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर सोनू सिंह, उबैस, नाजिम आदि मौजूद रहे।