बरेली। सात मई को आंवला-बरेली लोकसभा के लिए पांच हजार से ज्यादा वाहनोंं का अधिग्रहण किया गया था। इसके लिए पहले से ही परिवहन विभाग की तरफ से नोटिस जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भी डेढ़ सौ से ज्यादा वाहन चालक नहीं पहुंचे। डीएम के निर्देश पर ऐेसे वाहन चालकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। वहीं ऐसे चालकों के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है। मतदान के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। कई दिन पहले से ही वाहनों के अधिग्रहण के लिए आरटीओ की तरफ से नोटिस कामर्शियल और निजी वाहनों को नोटिस जारी किए गए थे। निजी वाहन स्वामियों द्वारा विरोध जताने पर डीएम के निर्देश पर परिवहन निगम द्वारा निजी वाहनों के अधिग्रहण पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन कामर्शियल वाहनों के अधिग्रहण करने के बाद भी चालक वाहन लेकर नहीं आये। बताया है कि ऐसे में वाहनों परमिट निरस्त करने के साथ ही चालकोंं पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। जिससे वाहन स्वामी और चालक परिवहन विभाग के बाबुओं के पास चक्कर लगाते हुए देखे जा रहे है।