बरेली । इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिशन यूपी के तत्वधान में यूपी 25 क्लासिक मि बरेली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 जून रघुकूल धाम, राम गंगा चौबारी नियर काली मंदिर लाल फाटक रोड, बरेली में हो रहा है आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 7 वर्ग भाग में आयोजित होगी और नए युवा खिलाड़ियों के लिए नेचुरल वर्ग में प्रतियोगिता होगी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण सर्वेश शाहू मि इंडिया (मुंबई) बॉडी शो रहेगा, आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए नगद पुरस्कार, बिग ट्रॉफी सर्टिफिकेट गिफ्ट आदि से नवाजा जाएगा निर्णायक मंडल में राष्टीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे मीटिंग में अशोक चौधरी, कौशल सिंह, अमित चौहान, आलम सिद्दीकी, मोइनुद्दीन, मो आरिफ (पिंटू) सुमित बालाजी, तोफिक रजा, हाजी अब्दुल परवेज, दानिस रजा, आशु बालाजी, मनमोहन सिंह तनेजा,अंकीत चौहान, पंकज सिंह, अरुण चौहान, कृष्ण सिंह, लक्ष्य सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।