अग्रवाल सभा के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 600 युवक युवतियों ने कराया पंजीकरण 400 युवक युवतियों का हुआ परिचय

बरेली । श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी द्वारा दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया कुलदेवी मां महालक्ष्मी, अग्रकुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप जलाकर भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल व व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल द्वारा शुभारम्भ हुआ विवाह योग्य अग्रवाल समाज के लगभग 400 युवक-युवतियों का हुआ परिचय कराया गया। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियो ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर व शॉल उढ़ाकर अतिथियों का स्वागत, अभिनन्दन किया, तदोपरांत परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी के तत्वाधान में दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन का शुभारम्भ के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अग्रवाल समाज ने सदैव ही दूसरों का परोपकार किया है, सेवा ही अग्रवाल समाज का संकल्प व ध्येय रहा है, सामाजिक समरसता में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस तरह के आयोजन समाज को सदृढ़ व संगठित बनाने के लिए मील का पत्थर है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए अग्रवाल सभा ने जो मंच उपलब्ध कराया है वह सराहनीय है।

अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड आदि राज्यो से अग्रबंधु आये है। संरक्षक एड. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया फित सम्मेलन में 600 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीकरण किया गया है, प्रथम दिन लगभग 400 युवक युवतियों का परिचय हुआ। महामंत्री एड. दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 13 मई सोमवार सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का शुभारम्भ कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल के कर कमलो से होगा। मीडिया प्रभारी एड. हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 13 मई को ही दोपहर 12.30 बजे से 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों का भी अभिनन्दन किया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक विष्णु अग्रवाल सर्राफ, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, दिनेश जल निगम, महामंत्री एङ, दिनेश कुमार अग्रवाल परिचय सम्मेलन सयोजक सुधीर कुमार अग्रवाल, आलोक कुमार अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मीडिया प्रभारी एड. हर्ष कुमार अग्रवाल, डा. आरती, परिचय पुस्तिका संयोजक अरविन्द कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, धन संग्रह संयोजक देवेश कुमार अग्रवाल, शोभित गोयल, पल, रोहित राकेश समेत भारी संख्या में अग्रबंधु मौजूद रहे। अग्रवाल सभा के कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि की ओर से रविवार शाम 7 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। संचालन रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम में सस्स्वती वंदना सरिता सिंह चौहान ने की। हास्य कवि रोहित राकेश ने संचालन करते हुए कहा आशाओं का दीपक मन में जलाया है, इस वर्ष विवाह होगा मेरा, मैं नहीं कहता पंडित जी ने बताया है। चलेगी वधु कोई भी गोरी हो या काली, वधु चाहिए मुझे मेरी कविता सुनाने वाली। राजेश शर्मा ने कहा कि अगर घर में नहीं बेटी सभी सुख चैन खोते है. विदाई जब हो बेटी की पिता के होश खोते है। कमल सक्सेना ने कहा कि अपनी रीत रीत रस्मो का जो यूँ ही मान घटता रहा वैद शास्त्रों का हम विधान भूल जायेंगे। उन्नति शर्मा ने कहा कि बाबुल पी का घर बड़ी दूर, हमको ना जाना कभी मूल। उमेश त्रिगुणायत ने कहा कि बेटियों सौगंध तुम्हें ईश्वर की है कठोर, मात पिता की दी कुर्बानी को न भूलना।