बरेली। जिला बदायू के थाना अलादपुर के गांव चितौरा निवासी रामचंद्र की पत्नी 50 वर्षीय रूपम देवी अपने बेटे नरेंद्र के साथ मोटरसाइकिल से मायके भाई सोमपाल की पुत्री आरती की शादी में शामिल होने थाना बिशारत गंज क्षेत्र के गांव गाड़ी घाट नवी नगर गई थी 9 तारीख को शादी में शामिल होने के बाद दूसरे दिन वापस बेटे के साथ मोटरसाइकिल से आ रही थी रास्ता में थाना भमोरा क्षेत्र के सेंधा के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी बेटा नरेन्द्र सड़क से नीचे मिट्टी में गिर गया रूपन देवी के ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे रूपनदेवी की घटनास्थल पर मौत हो गई नरेंद्र घायल हो गया , पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है चालक फरार हो गया परिचालक को पकड़ लिया हैं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया रूपन देवी के सात लड़के और एक लड़की है सभी का रो रो कर बुरा हाल है।