गाजियाबाद। वेवसिटी क्षेत्र के अंतर्गत एनएच नौ डासना सदभावना कट के पास पिलखुआ से परचून का सामान लेकर गोविंदपुरम जा रहे कैंटर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर एनएचएआई की कंपनी एपको के क्षेत्रीय सुपरवाइजर पानी से भरा टैंकर लेकर पहुंचे, जिससे आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही आग बुझा दी गई। गाड़ी में भरे सामान को दूसरी गाड़ी मंगाकर गोविंदपुरम भेजा गया। इस दौरान एनएच नौ पर वाहनों के पहिये भी रुक गये। फिर पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे डासना एनएच नौ पर एक माल वाहक में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड के आने से पहले एनएचएआई की कंपनी एपको के क्षेत्रीय सुपरवाइजर लोकेश कुमार पानी से भरा टैंकर लेकर मौके पर पहुंच गये और कैंटर में लगी आग को बुझाया। कैंटर चालक अरविंद कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम नगला सिमर थाना विश्वा मैनपुरी ने कैंटर से कूदकर अपनी जान बचाई।अरविन्द कुमार ने बताया कि वह गाड़ी में पिलखुआ स्थित वेयरहाउस से परचून का सामान भरकर गोविंदपुरम लेकर जा रहा था। शॉर्ट सर्किट होने से केबिन में अचानक तेज धुआं निकलने लगा और देखते देखते आग लग गई। शुक्र रहा कि कोई हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ी में भरे सामान को दूसरी गाड़ी मंगाकर भेज दिया गया। इस दौरान यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।