पिकअप व कटर ट्रैक्टर की भिड़ंत में पिकअप क्षतिग्रस्त
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-आगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप व कटर ट्रैक्टर की जोरदार ट्क्कर हो गई।टक्कर में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि ट्रैक्टर से कटर अलग हो गया वहीं भिड़न्त में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये।
बुधवार को कछला नगर पंचायत के बरेली-आगरा राजमार्ग पर कासगंज की तरफ से आ रही पिकअप व रोड पार कर रहे ट्रैक्टर कटर की जोरदार टक्कर हो गई।दोनों वाहनों की टक्कर से ट्रैक्टर के साथ जुडा़ कटर सड़क पर पलट गया जबकि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।पिकअप चालक रामवीर ने बताया कि वह पिकअप में कटहल भरकर आगरा से बदायूँ मंडी जा रहे थे अचानक सामने से ट्रैक्टर के आ जाने से यह घटना हो गई।ट्रैक्टर कछला निवासी निसार का बताया जा रहा है | दोनों पक्षों में आपस में सुलह की बात चल रही है।
