उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में मामूली कहासुनी होने के बाद सगे देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी।खेत से पति जब घर पहुंचा तो पत्नी को मृत देख उसके होश उड़ गये और घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं देवर को हिरासत में ले लिया है।विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बुधवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चुड़िया निवासी महेंद्र की पत्नी कविता (40) की अपने सगे देवर उपेंद्र से मामूली कहासुनी हो गई।कहासुनी के बाद देवर ने अपनी भाभी की जमकर पिटाई कर दी।पिटाई करने के बाद देवर ने अपनी भाभी कविता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पति महेंद्र ने बताया कि वह सुवह खेत पर गया था जब वह खेत से दोपहर में घर वापस आया तो उसके बच्चे रो रहे थे।उसकी पत्नी कविता कमरे में मृत पड़ी थी।पत्नी को मृत देख उसके पैरों तले जमीन खिसक ग्ई।बच्चो ने उसे बताया कि मम्मी की मारपीट करने के बाद चाचा उपेंद्र ने हाथो से गला दबाकर हत्या की है।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतका कविता के पति महेंद्र ने अपने सगे भाई उपेंद्र के खिलाफ गला दबाकर हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है।पुलिस ने नामजद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है।