तीनों लीग मैच जीत कर एसआरएमएस और दो लीग मैच जीत कर जीएमसी हल्द्वानी पहुंचे फाइनल में
बरेली। मेडिकल क्रिकेट कप के तीसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला सोमवार को एसआरएमएस और जीएमसी हल्द्वानी में होगा। अपने तीनों लीग मैच जीत कर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज और दो लीग मैच जीत कर जीएमसी हल्द्वानी ने फाइनल के स्थान सुरक्षित किया। टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को एसआरएमएस मेडिकल कालेज और गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) हल्द्वानी के बीच तथा रुहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (आरएमसीएच) और गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं के बीच मैच खेले गए। जिसमें एसआरएमएस मेडिकल कालेज ने जीएमसी हल्द्वानी को शानदार 74 रनों से पराजित किया। जबकि अंतिम लीग मैच में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज (आरएमसीएच) ने गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित किया। एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में मेडिकल क्रिकेट कप के तीसरे दिन शनिवार को टूर्नामेंट के पांचवें मैच में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) हल्द्वानी के कप्तान शाहबाज अली ने टॉस जीतकर एसआरएमएस मेडिकल कालेज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। एसआरएमएस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर कप्तान रेहान अली (151 रन, 70 गेंदों, 18 चौके, 7 छक्के) ने लक्ष्य (31 रन, 10 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) के साथ नाबाद आक्रमक पारी खेली और टीम का स्कोर 261 रन पहुंचाया। जवाब में जीएमसी हल्द्वानी के सलामी बल्लेबाजों रियाज चौधरी (38 रन, 18 गेंद, 7 चौके) और हैदर बॉस (32 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने आक्रमक तेवर दिखाना शुरू किया और पांच ओवर में ही टीम का स्कोर 58 पहुंचा दिया। लेकिन छठे ओवर में कृष्णा भारद्वाज ने रियाज को आउट कर ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने के साथ ही हैदर और आशीष को भी पैवेलियन पहुंचाया।
अनमोल ने भी तीन विकेट लेकर जीएमसी हल्द्वानी की बल्लेबाजी को बिखेरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिर भी प्रतीक (19 रन, 22 गेंद, 2 चौके) और कप्तान शाहबाज अली (33 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) टीम को निर्धारित ओवर में 187 तक पहुंचाने में सफल रहे। लेकिन लक्ष्य 261 को नहीं पार कर सके। नजीता एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज ने 74 रन से जीत हासिल की और फाइनल खेलने के लिए अपने दावे पर मुहर लगा दी। 7 छक्कों और 18 चौकों की मदद से 70 गेंदों पर 151 रन बनाने वाले एसआरएमएस के कप्तान रेहान अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेडिकल क्रिकेट कप के छठवें और अंतिम लीग मैच में रुहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल (आरएमसीएच) के कप्तान नोमान ने टॉस जीता और गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) बदायूं को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बदायूं की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके 6 बल्लेबाज 5 ओवर में पैवेलियन लौटे गए। तब तक टीम का स्कोर सिर्फ 18 रन हुआ था। 12.3 ओवर में 52 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। जीएमसी बदायूं का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा। बदायूं को सबसे ज्यादा 33 रन अतिरिक्त के रूप में मिले। जीएमसी बदायूं की बल्लेबाजी तहस नहस करने में उत्तम तुशीर (4 विकेट), नोमान (3 विकेट) और अनुज मिश्रा (3 विकेट) ने अहम भूमिका निभाई। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज ने जीत का लक्ष्य एक विकेट के नुकसान पर 5.3 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज आर्यन शर्मा (14 रन, 13 गेंद, 2 चौके) और कप्तान नोमान (26 रन, 19 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। 3 विकेट लेने के साथ 26 रन बनाने वाले रुहेलखंड के कप्तान नोमान मैन ऑफ द मैच बने।