बरेली। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था ,योगा क्लब एवं मोर्निग वाकर्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी एवं शपथ समारोह का आयोजन माॅडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं ,युवा ,बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं पूर्व सैनिक मौजूद रहे। संकल्प संस्था के अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने सभी को राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया । उन्होंने बरेली में मतदान का नया रिकार्ड बनाने का भी संकल्प दिलाया ।इससे पूर्व हुई विचार गोष्ठी की अध्यक्षता योग गुरु आशा अरोरा ने की । उन्होने सभी से लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील की । बरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी विनोद पागरानी ने कहा कि मतदान के दिन को राष्ट्रीय पर्व की भांति पूरे उल्लास और उमंग के साथ मनाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । ग्रुप एडमिन अनुराग खट्टर ने कहा कि हमारा मत बहुत बहुमूल्य है इसलिए मतदान के दिन हम अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। समाज सेवी सुभाष कथूरिया एवं बरिष्ठ अधिवक्ता ए के माथुर ने सभी से अपील की कि मतदान के दिन हम अपने सारे काम छोड़कर पहले मतदान करें । संगीतकार उमेश चन्द्र गुप्ता ने मतदान से संबंधित सुमधुर गीत सुनाकर सभी में मतदान के प्रति नया जोश भर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के बरिष्ठ उपाध्यक्ष एस के अरोरा ने किया । मंत्री सरदार गुरविंदर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सुमन गुलाठी, निर्मला जुनेजा ,जतेन्दर , मनजीत ,किट्टी, रंजना आहूजा , वीना खनेजा, विजय ओबराय, इन्दू गुलाठी ,रजवन्त सिंह ,गीतिका अरोरा ,अनुराग खट्टर ,सुभाष कथूरिया ,एस के अरोरा ,गुरविंदर सिंह,सुनील गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता ,महेन्द्र पाल राही ,पिंकी कपूर, ए के माथुर, राजू बीर ,रवि वर्मा ,धीरज वर्मा ,पी पी सिंह, अंगद कोहली ,मनजीत सिंह, रणजीत सिंह काका , सुनील गुप्ता ,बख्शी जी ,जोगिन्दर सिंह कोचर ,गुलशन गुलाठी , धीनू बीर ,सचिन गुलाठी ,ओम प्रकाश अरोरा ,संजीव भाटिया ,चतुर्वेदी ,सुनील अरोरा ,सुभाष अरोरा ,मनोज अरोरा ,मंडन लाल ,मनजीत सिंह सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे।