मुलायम के गढ़ में बुलडोजर की धमक, सीएम योगी ने मैनपुरी में खेला ऐसा सियासी खेल सभी हैरान
मैनपुरी। मुलायम का गढ़ जीतने के लिए भाजपा इस बार सियासत के सारे समीकरण साध रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को मैनपुरी में रोड शो के सहारे सीएम योगी ने भी जातीय समीकरण साधने का काम किया। प्रत्याशी जयवीर सिंह के अलावा रथ पर लोधी, ब्राह्मण, शाक्य और अनुसूचित जाति के नेताओं को स्थान देकर मतदाताओं को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश भाजपा ने की है।बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो प्रस्तावित था। अनुमान लगाया जा रहा था कि रोड शो के रथ पर सीएम योगी के अलावा प्रत्याशी जयवीर सिंह और स्थानीय नेता नजर आएंगे, लेकिन जब सीएम रथ पर पहुंचे तो यहां रथ पर नए जातीय समीकरण नजर आए। लोधी मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह मौजूद थे। वहीं शाक्यों को अपने पाले में करने के लिए राज्यसभा सांसद गीता शाक्य भी उपस्थित थीं।ब्राह्मण मतदाओं को साधने के लिए भोगांव विधायक रामनरेश अग्निहोत्री भी रथ पर साथ रहे तो वहीं अनुसूचित जाति के मतदाताओं को संदेश देने के लिए राज्य मंत्री असीम अरुण को भी बुलाया गया था। रही बात क्षत्रिय मतदाताओं को सो खुद सीएम योगी और भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह इसके लिए काफी थे। रोड शो के दौरान किसी भी स्थानीय नेता को रथ पर जगह नहीं मिल सकी। योगी ने अपने रोड शो से इन सभी जातियों के मतदाताओं को एक बड़ा संदेश देने का काम किया है। हालांकि स्थानीय नेताओं की रथ पर गैर मौजूदगी के भी लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।सीएम योगी को बलडोजर बाबा के नाम से भी लोग संबोधित करते हैं। इसी के चलते सीएम योगी के रोड शो से पहले शहर में युवाओं ने बुलडोजर रैली निकाली। वहीं क्रिश्चियन तिराहा, संता-बसंता चौराहा और महाराणा प्रताप चौक पर भी बुलडोजर खड़े नजर आए। बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने सीएम योगी पर पुष्पवर्षा करते हुए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।सीएम योगी आदित्यनाथ लगभग 1 घंटा 15 मिनट मैनपुरी में रुके। सुबह 11.45 पर उनका हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा। सीएम ठीक 12 बजे कार द्वारा क्रिश्चियन तिराहे पहुंचे और रोड शो की शुरुआत की। लगभग 50 मिनट बाद महाराणा प्रताप चौक पर रोड शो समाप्त हुआ। इसके बाद दोपहर 1 बजे पुलिस लाइन से सीएम योगी हैलीकॉप्टर से अलगी जनसभा के लिए रवाना हो गए।बृहस्पतिवार को मैनपुरी में बसपा सुप्रीमो मायावती की भी जनसभा थी। ऐसे में कहीं न कहीं बसपा के काडर वोट को अपनी तरफ खींचने के लिए राज्य मंत्री असीम अरुण को बुलाया गया था। वहीं राज्य मंत्री संदीप सिंह को बुलाने का कारण मैनपुरी नगर पालिका के चुनाव को लेकर लोधी मतदाताओं में आई नाराजगी को दूर करना है