आप दुर्विजय को जिताओ मैं बदायूं को बनाऊंगा यूपी का नंबर वन शहर : अमित शाह
बदायूं। भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में जनसभा की। इसमें उन्होंने बदायूं के लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। गृहमंत्री ने कहा कि आप दुर्विजय को जिताओ मैं विकास के मामले में इस बदायूं को यूपी का नंबर वन शहर बना दूंगा। गृहमंत्री ने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद-नक्सलवाद के खात्मे का चुनाव है। ये चुनाव माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है। कश्मीर से लेकर केरल तक आतंकवाद को समाप्त करने का चुनाव है। पूरे यूपी को गुंडों से मुक्त कराने का यह चुनाव है। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है तो बदायूं वालों को दुर्विजय सिंह के नाम के सामने कमल के बटन को दबना है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए था या नहीं बनना चाहिए था। 70 साल से सपा, बसपा, कांग्रेस राममंदिर को लटकाकर भटकाकर रखी थी। आपने मोदी जी को दूसरी बार पीएम बनाया तो पांच साल में ही केस जीता और 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। अखिलेश जी और डिंपल बहन को निमंत्रण दिया था राहुल बाबा और प्रियंका जी को भी निमंत्रण दिया था, मगर वो नहीं गए। क्योंकि वो अपनी वोटबैंक से डरते हैं। उनको डरना है तो डरने तो उनका डर उनको मुबारक। हम भाजपा वाले उस वोटबैंक से नहीं डरते हैं हमने रामलला को उनके स्थान पर बिराजा। रामलला ही नहीं काशी विश्वनाथ कॉरीडोर को भव्य दरबार सजाने का काम शुरू किया। बाबा महाकाल का दरबार सजाया, महाकाल लोक बनाया। सोमनाथ का मंदिर भी अब सोने का बन रहा है। मोदी ने हमारे सारे श्रद्धाकेंद्रों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है। मुझे बताओ कि ये काम सपा, बसपा और कांग्रेस कर सकती है क्या? बदायूं वालों मुझे बताओ कि कश्मीर हमारा है या नहीं? खरगे जी कहते हैं कि राजस्थान व यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। खरगे साहब आप 80 पार गए लेकिन ये नहीं जानते कि बदायूं का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को बैठा है। 70 साल से कांग्रेस धारा 370 संभाले बैठे थी। मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। जब मैं इस बिल को लेकर खड़ा हुआ तो राहुल और अखिलेश खड़े हो गए। मना किया, कहा कि वहां खून की नदियां बह जाएंगी। पांच साल हो गए लेकिन वहां खून की नदियां छोड़ो कंकड़ तक नहीं उठा। जिस लालचौक पर कोई जा नहीं सकता था वहां जन्माष्टमी का जुलूस निकला है। उन्होंने कहा कि 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार चली। सपा बसपा का समर्थन मिला। आए दिन पाकिस्तान से आलिया मालिया आते थे बम बजाकर चले जाते थे। लेकिन कोई नहीं बोलता था। ताकि वोटबैंक नाराज न हो जाए। उरी व पुलवामा में हमला हुआ तो पाकिस्तान भूल गया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन नहीं मोदी हैं।
राहुल की दादी इंदिरा जी कहकर गई थीं कि गरीबी हटाओ लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया। मोदी ने 80 करोड़ लोगों को पांच किलो राशन मुफ्त देने का काम मोदी ने किया। 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए, घर बनाए, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया। बदायूं वालों सबको दोनों कोरोना के टीके लगे हैं कि नहीं लगे हैं। 25 पैसा भी नहीं लिया उल्टा मोदी जी ने काफी पिलाकर मफ्त में टीका लगाकर भेजा। मोदी जी जब टीीका लेकर आए तो अखिलेश व राहुल बोले कि मत लगइयो ये तो मोदी टीका हैै। कोरोना जैसी महामारी में भी राजनीति की। यहां यादव समाज बड़ी मात्रा में है। अखिलेश खुद को यादव का खैरख्वाह कहते हैं। लेकिन उन्हें अपने परिवार के सिवाय कोई यादव नहीं दिखता।कहा कि पहले यूपी में कट्टे बनाने की फैक्ट्री थी। अब तोपें बन रही हैं। यूपी की तोप का गोला पाकिस्तान में गिरेगा तो पता लगेगा कि कैसा है यूपी का गोला। यहां वाहन चोरी होते थे लेकिन अब वाहन बनाने की फैक्ट्रियां लग रही हैं। पहले खादी-अपराधियों का था गठबंधन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से माफियाराज खत्म हो गया है। आज अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचते हैं। जबकि पूर्व की सरकारों में खादी और अपराधियों का गठबंधन होता था। दंगाइयों और नेताओं का गठबंधन होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। डबल इंजन सरकार तेजी से प्रदेश में विकास कर रही है। वोट के बदले विकास दूंगा : दुर्विजय भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, इसलिए किसानों की समस्याओं को भली भांति जानता हूं।
यहां के छात्रों की समस्या जानता हूं, यहां की जनता की समस्या जानता हूं। क्योंकि मैं इसी बदायूं की मिट्टी में जन्मा और पला बढ़ा हूं। इसलिए आपके मुझे दिए गए एक एक वोट का हिसाब विकास के रूप में दूंगा। ताकि यहां की जनता की समस्याएं खत्म हो जाएं।मंच पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश सह-प्रभारी रमेश विधूड़ी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, साँसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, राज्यसभा साँसद मिथलेश कुमार, एमएलसी वागीश पाठक, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी महाराज सिंह, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री अजीत यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, डीके भारद्वाज, राजेश यादव, हरिओम पाराशरी, जेके सक्सेना, हरप्रसाद पटेल, मधु चन्द्रा, पूनम यादव, दीपमाला गोयल, ममता शाक्य, मेजर कैलाश, उमेश राठौर, रवि रस्तोगी, मनोज मसीह, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता मौजूद रहे।