बिसौली। स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ नरेंद्र पाल सिंह ने लोक सभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। बदायूँ चन्दौसी रोड पर वाहनों की तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। बॉर्डर हो या अन्य स्थान हर जगह सघन तलाशी अभियान चल रहा है। विशेषकर रात में चलने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी नजर है। लोक सभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशासनिक व पुलिड अमला पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ नरेंद्र पाल सिंह का प्रयास है कि जिले में चुनाव प्रभावित करने वाली ऐसी कोई सामग्री न पहुंच सके जो आयोग द्वारा प्रतिबंधित की गई है। इस सघन तलाशी अभियान में कांस्टेविल महेश पाल सिंह,कौशल कुमार व सुनील कुमार सिंह साथ रहे।