न्यूरिया। क्षेत्र ग्राम संडा मे मृतक गंगा राम के पुत्र अशोक कुमार के गेहूं के खेत में पेड़ के निकट बाघ ने अपना डेरा जमाऐ रखा है ।आज दोपहर के समय ग्राम कल्लिया निवासी चतुर्भुज अपने गन्ने के खेत में रूपाई कर रहा था तभी बाघ ने उसके ऊपर झपटने का प्रयास किया वह शोर मचाता हुआ वहां से भाग खडा हुआ और उन्होंने इसकी सूचना आसपास पर खेतो पर काम कर रहे किसानो को दी। बाघ की सूचना आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे आग की तरह फैल गई ।सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीणो बहा आ पहुंचे ग्रामीणों ने चारों ओर से गेहूं का खेत को घेर लिया मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम से लगातार ग्रामीण बाघ को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिश्नोई ने ग्रामीणों को काफी समझा बजाकर उन्हें अपने अपने घर जाने की अपील कर वहां से हटवाया। सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि अनुमति लेकर बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।काफी समय से बाघ को देखने की सूचना शांत थी आज फिर एक बार बाघ देखने की सूचना से क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है। इसी समय किसानो की गेहूं की फसल कट रही है । रिपोर्टर सुमित राठौर