न्यूरिया। पंडरी से मा पूर्णागिरी रवाना हुई पाँचवी पद यात्रा। हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी पंडरी गांव से माता रानी के दर्शन के लिए पदयात्रा करते हुये पूर्णागिरी जाने बाले श्राद्धालुओ ने आज सुबह से तैयारी कर माता रानी का भव्य सिंघासान बना कर सब का मन मोह लिया।इस मौके पर पग यात्रा करने बाले श्रद्धालुओ ने बताया कि हर बर्ष धूमधाम से माता रानी की झंडी का आयोजन कर मा पूर्णागिरी मंदिर पर गांव के सैकड़ो श्रद्धालु पैदल जाते है।और माता रानी सबकी मनोकामना पूरी करती है।जगह जगह रास्ते मे स्वागत के साथ जलपान और भोजन की भी ब्यवस्था भक्त जन करवाते रहते है।यह झंडी अब चार दिन बाद वापस होगी जिसके बाद गांव मे विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा।पर मौके पर पग यात्रा कमेटी पंडरी के सभी भक्त जन शामिल रहे। रिपोर्टर सुमित राठौर