बाइक सवारों को रोककर मास्क नहीं लगाने पर कड़ी फटकार, लगाया 1000, 1000 रुपये का जुर्माना
सहसवान । कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने के बाद भी लोगों के नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने शहवाजपुर पुलिस चौकी चौराहे व अन्य मुख्य चोराहो पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस ने बिना मास्क लगाए पेदल गुजर रहे लोगो को भी हिदायत देना शुरू कर दिया है , शासन की मंशा के अनूरूप बिना मास्क लगाए घूम रहे बाइक सवारों को रोककर मास्क नहीं लगाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए । बाइक सवारों पर 1000 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

दोबारा बिना मास्क मिलने पर कानूनी कार्रवाई के लिए भी चेताया। चेकिग की जानकारी मिलने के बाद अधिकांश लोग चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए। पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहे पर दर्जनो लोगों के खिलाफ कोरोना नियमों की अवहेलना का जुर्माना लगाया । कोतवाल पंकज लवानिया का कहना है कि कोरोना नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई जारी रहेगी। कोतवाल ने लोगों से अपील की कि बिना किसी काम के घरों से बाहर न निकले घरों से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये । एसएसआई अमरपाल सिंह एसआई वीर सिंह ने बताया कि भीड़ वाले इलाकों मे जाने से बचे मास्क लगाए रखे छोटे बच्चों को बाइक न दें कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए नियमो का पालन करें ।सामाजिक दूरी बनाए रखें ।
