बदायूँ। जरीफनगर थाने के कोठरा रसूलपुर कला गांव स्थित महर्षि दयानन्द आर्य गुरूकुल 03 अप्रैल की रात को 05 बच्चे गायब हो गए थे।थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसमे कहा गया था कि अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर बच्चों को ले गया है। जरीफनगर थाना पुलिस ने अलग अलग स्थानों से 05 बच्चों को 12 घण्टे के अंदर ही सकुशल बरामद कर लिया। गुम हुये 05 बच्चों 1.लक्षित आर्य निवासी ग्राम शकूर वस्ती दिल्ली, 2.सतीष आर्य निवासी ग्राम नादहा थाना जरीफनगर,3.अंकित आर्य निवासी ग्राम इब्राहिमपुर गढी थाना सहसवान, 4.राजीव आर्य निवासी ग्राम बसई थाना अतरौली अलीगढ, 5.सचिन आर्य निवासी ग्राम मोलनपुर थाना रजपुरा सम्भल को अलग-अलग स्थानो से बरामद किया गया। गुम हुये बच्चो की बरामदगी हेतु तत्काल थाना स्थानीय पर 02 टीमें गठित कर क्षेत्र तथा मिलने के संभावित स्थानो पर रवाना किया गया था । कल ही दिनांक थाना क्षेत्र के जुवाई बार्डर पर दिल्ली बदांयू रोड से 03 बच्चो 1.सतीष आर्य, 2.अंकित आर्य, 3.सचिन तथा 02 बच्चों 1.राजीव आर्य, 2.सचिन आर्य को सकुशल बरामद किया गया।बरामद बच्चो द्वारा बताया गया की हम लोग महर्षि दयानन्द आर्ष गुरूकुल कोठरा रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर में पढते हैं तथा अपनी मर्जी से मथुरा घूमने जाने के लिये गुरूकुल से निकले थे हम लोग अलग अलग रास्तो से जा रहे थे तभी हमें पुलिस वालो ने अलग अलग स्थानो से पकड लिया था।