पलवल। शहर की पंचवटी कॉलोनी में अवैध संबंधों के चलते पति ने 29 वर्षीय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे। पत्नी के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। महिला के घरवालों ने आरोपी पति के परिजनों पर भी हत्या में सहयोग करने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार के अनुसार फरीदाबाद की एनआईटी स्थित राहुल कॉलोनी निवासी राजकुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बहन ऊषा की शादी पंचवटी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश के साथ की थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उसके जीजा ओमप्रकाश का फोन आया कि ऊषा की मौत हो चुकी है।वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा तो उसकी बहन ऊषा मृत अवस्था में मिली। शिकायत में कहा गया कि जीजा ओमप्रकाश का किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं।ओमप्रकाश के पिता श्यामलाल, भाई जयप्रकाश व उसकी पत्नी आरती को भी इस बारे में पता है। सभी ओमप्रकाश के गलत कार्यों में उसका साथ देते हैं। शादी के 10 साल बाद भी ऊषा के साथ मारपीट करते थे।आरोपी पति दूसरी महिला के साथ पलवल में ही किराये के मकान में रह रहा था, जिसके चलते उसकी बहन अपने मायके में रह रही थी। 31 मार्च को ओमप्रकाश उसकी बहन को पलवल ले आया और बुधवार सुबह उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही बताया कि उसकी बहन की तीन साल व छह महीने की दो बेटियां हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।