न्यूरिया। नगर न्यूरिया व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की सुबह( 8) आठ बजे शाम सात बजे तक बंन्द रहेगी । न्यूरिया बिजलीघर के अवर अभियन्ता उमेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानो द्वारा लिखित रूप से यह मांग की गयी है कि कुछ स्थानो पर बिजली के तार ढीले है बिजली के तार आपस में स्पार्किंग करने लगते हैं जिसके कारण आग लगने की आशंका बनी रहती है गेहूं की फसल तैयार खड़ी है फसल की कटाई शुरू होने वाली है दिन में तेज हवा चलती रहती है । क्षेत्र के प्रधानों की उचित मांग को मध्येनजर रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि जब तक किसानो की गेहूं की की फसल नहीं कट जाती तब तक के लिए जनहित में सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी ।