बिसौली। फर्जी मतदान को लेकर ग्राम पंचायत ललुआ नगला के बूथ पर मारपीट व अगले दिन एक ग्रामीण को घेरकर फायरिंग की सूचना देने वाले पत्रकार का ही पुलिस ने शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस के मनमाने रवैए को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने बुधवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ललुआ नगला स्थित बूथ संख्या 65 पर सोमवार को फर्जी वोट डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। बताते हैं कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से भी हमला कर दिया। सूचना पर सीओ विनय सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। मंगलवार सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग भी हुई। घटना की सूचना बरेली से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता विजयभान सिंह ने आला अधिकारियों को दे दी। उक्त पत्रकार भी बीडीसी प्रत्याशी हैं। सूचना मिलने पर कोतवाल राजीव शर्मा दो अन्य लोगों के साथ उक्त पत्रकार को भी कोतवाली ले आए। मामले की जानकारी जब अन्य पत्रकारों को लगी तो वे कोतवाली पहुंच गए। पत्रकारों को कोतवाली पहुंचता देख कोतवाल ने आनन-फानन में पत्रकार विजय भान सिंह व दो अन्य लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। कोतवाली पुलिस के मनमाने रवैए को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री मुकेश वशिष्ठ ने मामले को लेकर बुधवार को आवश्यक बैठक बुलाई है।