बदायूं। 31 मार्च अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में प्रतेक वर्ष लगने वाला होली मेला कल (आज) रविवार , बदायूं क्लब में साय 4 बजे से आयोजित किया जा रहा है , जिसकी तैयारियां आज जोर शोर से की जा रही है। मेले में वन एवं पर्यावरण रायजमंत्री डॉ अरुण सक्सेना एवं प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रसेन श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्षय डॉ रमेश श्रीवास्तव तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियो के भाग लेने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मेला अध्यक्ष दीपक सक्सेना , मेला संयोजक धीरज सक्सेना , कार्यक्रम अध्यक्ष महेश सक्सेना , जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जे के सक्सेना , उपाध्यक्ष रविन्द्र मोहन सक्सेना ने तैयारीयों का जायजा लिया एवं मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी लेने की अपील की।