बदायूँ। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद बदायूँ में मतदान कार्मिको का सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम डायट स्थित ऑडीटोरियम में तथा ई०वी०एम० प्रशिक्षण शिव देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज बदायूँ में 05 से 10 अपै्रल 2024 तक सम्पन्न कराया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्मिक प्रशिक्षण प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में किये गये प्रावधानानुसार द्वारा इन भवनों को एवं उनके सम्पूर्ण परिसर को समस्त सुविधाओ सहित निर्वाचन/लोकहित में दिनांक 03 अप्रैल 2024 से अग्रिम आदेशों तक के लिये अधिग्रहित किया गया है। उन्होंनें इन भवनों के कार्यालयाध्यक्ष/संचालकों को निर्देशित किया है कि वह अपने से सम्बन्धित भवन एवं परिसर को साफ-सफाई सुनिश्चित कराते हुए मुख्य विकास अधिकारी बदायूँ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अथवा उनके प्रतिनिधि को दिनांक 02 अप्रैल 2024 के पूर्वान्ह में सुपुर्द कराना सुनिश्चित करें।