बिसौली। आज दिन शनिवार को मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र परीक्षा परिणाम पाकर हर्षित नजर आए। जूनियर वर्ग में अभिषेक कक्षा छ:, हिमांशु गौतम कक्षा सात एवं नितिन कक्षा आठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा नो में मयंक शर्मा प्रथम, चिराग प्रताप सिंह द्वितीय ,एवं भीम यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा ग्यारह कला वर्ग में सुधीर , व्यावसायिक वर्ग में अरमान, वाणिज्य वर्ग में आकाश धनगर , गणित वर्ग में गौरव कुमार एवं जीव विज्ञान वर्ग में गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉo एनo पीoसिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी छात्रों को बधाई दी एवं उन्हें डिक्शनरी एवं पेन भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। डॉo सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कठिन परिश्रम सफलता की चाबी है। किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम, एकाग्रता एवं संयम अति आवश्यक गुण हैं। प्रत्येक छात्र को इन गुणों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शिक्षा ,खेल, एनसीसी ,स्काउट आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कक्षा 10 एवं 12 के छात्र भी बोर्ड परीक्षा परिणामों द्वारा विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे । उन्होंने सत्र में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के कार्य एवं समर्पण भाव की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय राजीव कुमार गर्ग ने भी समस्त छात्रों को बधाई दी एवं उन्हें आगामी सत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया।