बदायूँ। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजपुर में शुक्रवार सुबह एक पुराने मकान का लेंटर भरभरा कर गिर गया, जिससे मलबे में दबकर मां-बेटी समेत चार लोग घायल हो गए। उनमें दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो को सीएचसी में उपचार दिया गया। गांव बाजपुर निवासी सुमित, उसका भाई आशीष, विधवा भाभी नन्ही और छह माह की भतीजी काव्या बृहस्पतिवार रात अपने मकान की छत पर सो रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अचानक उनके मकान का लेंटर गिर गया, जिससे चारों लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। उनकी चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के तमाम लोग आ गए। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर चारों घायलों को निकाला और उन्हें सहसवान सीएचसी भेज दिया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नन्ही और आशीष को गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।