आमजन राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिला कर मोहब्बत की दुकान खोलने को तैयार: ओमकार सिंह

बदायूँ। जिला कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी जी की प्रेरणा से एव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के समक्ष प्रदेश की राजनीतिक पार्टी का अम्बेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस पार्टी में काम करने हेतु पत्र सौपा इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह देश मे मोहब्बत की दुकान खोलने का काम कर रहे है एव पूरे देश भर में पैदल पदयात्रा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से दलित, युवाओ, महिलाओं, किसानों, मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने का अकेले बेड़ा उठाया है उससे आमजन काफी प्रभावित है एवं राहुल गांधी की इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है इसी क्रम में आज अम्बेडकर जस्टिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखकर कांग्रेस को समर्थन की बात कही है जिसको हम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अजय राय को पहुँचा कर जल्द अम्बेडकर जस्टिस पार्टी के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष अथवा पदाधिकारियों से करवाने का आव्हान करेंगे इस अवसर पर अम्बेडकर जस्टिस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष के पास एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मजबूत विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह का मुकाबला साहस और हिम्मत के साथ जो कर सकता है वो राहुल गांधी ही हैं। राहुल गांधी ही इन्हें सीधे टक्कर दे सकते हैं इस अवसर पर सेवादल यूथ बिग्रेड प्रदेश उपाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि नौजवानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नौकरियां मिल नहीं रही है। देश की आर्थिक स्थिति ध्वस्त हो रही है। देश की अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंहजी बोल चुके हैं, राहुल बजाज कह चुके हैं पूरा देश बोल रहा है। भाजपा बजाय इन स्थितियों को सुधारने के ये काउंटर करने की बात कहते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल के भाव लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। आम आदमी इन सब चीजों से त्रस्त हो रहा है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर ने कहा कि ‘आज दो मॉडल हैं…मोदी मॉडल (जिसमें वह) दिन में छह बार कपड़े बदलते हैं, अपने कपड़ों की क्रीज भी खराब नहीं होने देते, अपनी वेशभूषा पर जितना समय लगाते हैं शायद शासन पर उतना समय नहीं लगाते. दूसरा मॉडल है राहुल गांधी का, जो सादगी, सरलता और साफगोई पर आधारित है. राहुल गांधी राजनीति में अपनी बेबाकी, पारदर्शिता और ईमानदारी के लिए मशहूर हुए हैं. वह कठोर निर्णय लेने से भी कभी नहीं डरते.’