बदायूंl रंगों के त्योहार होली से पहले होलिका दहन करने की परंपरा सदियों पुरानी है,जहां शहरों में जगह जगह होलिका दहन करने की जातीं हैं तो वहीं लगभग बीस हजार की आबादी वाले नगर कुंवरगांव में एक ही स्थान पर सभी नगर वासियों के द्वारा एक साथ मिलकर होलिका दहन की जाती हैं इसी कारण से नगर का यह स्थान होली चौक के नाम से मशहूर है,होली के त्योहार से काफी दिन पहले से ही इस पर्व को लेकर तैयारी शुरू हो जाती है जहां कई दिन पहले ही होलिका दहन के लिए होली चौक पर लकडियां एकत्रित होना शुरू कर दी जाती हैं,हर बर्ष की तरह इस बार भी होली से पहले होलिका दहन के लिए होली चौक को सजाया गया है नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति देवी के द्वारा इस बार होली चौक को रंगोली तथा जगमगाती लाईटों से होली चौक को सजाया गया है,