सहसवान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए जीटीआई कॉलेज से रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। जीटीआई प्रांगण में प्रशासन द्वारा लगवाए गए पंडाल में उमस भरी गर्मी के बीच कर्मचारियों को निर्वाचन किट वितरित की गईं। निर्वाचन में लगे कर्मचारियों ने किट प्राप्त कर उसकी मौके पर ही जांच पड़ताल की। जिलाधिकारी दीपा रंजन, एसएसपी संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने मौके पर पहुंचकर मतदान में लगे कर्मचारियों से वार्ता की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए डीपीआरओ डॉक्टर सरनजीत कौर, एसडीएम किशोर गुप्ता, तहसीलदार राम नयन सिंह की देखरेख में व्यवस्था की गई। जीटीआई गेट पर व्यवस्था बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया मय फोर्स के मौजूद रहे।