बाघ ने हमला करके बच्चे को लहूलुहान किया
न्यूरिया। क्षेत्र ग्राम हरकिशनापुर के निकट बाघ ने नाबालिक बालक पर हमला कर किया लहूलुहान।न्यूरिया क्षेत्र ग्राम पंडरी निवासी अमर सिंह पुत्र नोखेलाल (16)बर्षीय,अपने चाचा ध्यान के साथ आज सुबह 8:30 हरकिशनापुर निवासी निर्विरकार सिंह के खेत मे गन्ने का ठेका लेकर गन्ना छीलने गया था। गन्ने के खेत मे घात लगाए बैठे वाघ ने अमर सिंह पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।बाघ का हमला देख साथी शंकर व हरपाल ने वाघ से बामुश्किल छुड़ाया अगर छुड़ाने में 2 मिनट की देरी हो जाती तो बाघ अमर सिंह को खींचकर ले जाता और अपना निवाला बना लेता । कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में और भी मजदूर गन्ने के खेत में काम कर रहे थे वह भी दौड़ते हुए चले आए और उसके बाद ग्रामीण घायल को घर लेकर आये और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि बाघ अभी भी गन्ने के खेत मे बैठा हुआ है।

आपको बता दे कि अमर सिंह आंखों से कुछ कमजोर हैऔर कक्षा 8का बिधार्थी है गांव के ही एक बिद्यालय मे शिक्षा ग्रहण करता है। पंडरी गांव मे इससे पहले भी बाघ पंकज कुमार को अपना शिकार बना चुका है।ग्रामीणों ने बताया कि पंडरी मे बाघ लगातार घूम रहे है तक़रीवन वाघो की संख्या 5 है।जो हर रोज देखे जा रहे है लेकिन टाइगर रिजर्व इस बाबत कोई गहनता से ध्यान नही दे रहा है । घटना स्थल पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र कुमार यादव थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार बिश्नोई व समाजिक वानकी के डिप्टी रेंजर शेर सिंह मौके पर् पहुँच गये।टाइगर रिजर्व के अधिकारी ने बताया कि टाइगर को पकड़ने के लिए कायस किये जा रहे है।लगातार मॉनेटरिंग भी की जा रही है बिना प्रशासन की परमिशन मिले वाघ को नही पकड़ा जा सकता है।जब परमिशन मिल जाएगी तो बाघ को जल्द पकड़ लिया जायेगा। इधर अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत को चारों तरफ से घेर रखा है ग्रामीणों का मानना है की बाघ गन्ने के खेत में ही अभी बैठा है। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का महौल है। जहां घटना हुई है ग्राम पंडरी से 2 किलोमीटर दूर है। अधिक वन विभाग के अधिकारियों को कहना है की बाघ पंडरी से हरकिशनापुर की ओर आया था क्योंकि बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिए हैं। वन विभाग द्वारा जिस गन्ने के खेत में बाघ की मौजूदगी है उसी गन्ने के खेत में चारों तरफ ख़ाबर लगाई गई है
रिपोर्टर सुमित राठौर




















































































