बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने अवगत कराया है कि एक दिवसीय ऑनलाईन एंव ऑफलाईन रोजगार मेले का आयोजन 13 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅं एंव ग्लोबल आई0टी0आई0 जनपद बदायूॅ के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल आई0टी0आई0 दातागंज रोड, ग्राम आमगांव जनपद बदायूॅं में आई0आई0टी0 प्रशिक्षण प्राप्त रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।इस रोजगार मेले में मारूति सुजुकी मोटर्स कम्पनी प्रतिभाग कर रही है। इस कम्पनी में लगभग 1000 पद रिक्त हैं। इस रोजगार मेले में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रेडों से उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। यह योजना उ0प्र0 सरकार की युवाओ ंके लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्होंने बताया कि आई0टी0आई0 अभ्यर्थियों से अपील है कि अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक अधिक संख्या में ग्लोबल आई0टी0आई0 दातागंज रोड, ग्राम आमगॉव जनपद बदायूॅं में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।