कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान का लाखों रुपए कीमत का राजस्थानी कटर चोरी हो गया जिसकी किसान ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार की रात थाना उझानी क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता के रहने वाले नन्हें लाल पुत्र वीरपाल कश्यप का फसल काटने का राजस्थानी कटर सरकारी अस्पताल के पास खड़ा था । रात में अज्ञात चोर कटर को चुरा ले गए । नन्हेंलाल ने कछला चौकी पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि प्रतिदिन की तरह उसका राजस्थानी कटर सहसवान मार्ग पर सरकारी अस्पताल के सामने दीवार से खड़ा था । जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए । कटर गायव देख नन्हेलाल के पैरों तले जमीन खिसक गई। नन्हेलाल ने बताया कि उसने अपने कटर को हर जगह तलाश किया लेकिन कहीं पता न लग सका। तलाश करने के बाद भी कटर जब नहीं मिला तब नन्हे लाल ने कटर चोरी की पुलिस को तहरीर देते हुए कटर बरामद करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।