महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु, लगाए जयकारे

बदायूँ ।जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। शिवलिंग पर जलाभिषेक दुग्धाभिषेक व पूजन कर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए। इससे जिलेभर में माहौल भक्तिमय रहा। शिवालयों में महाआरती भी की गई।जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ पड़े। शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व पूजन कर भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाए। इससे जिलेभर में माहौल भक्तिमय रहा। शिवालयों में महाआरती भी की गई।बदायूँ मुरादाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर वजीरगंज व नदवारी के बीच स्थित प्राचीन प्रसिद्ध बाबा शिव भोला नाथ मन्दिर पर पूजा-अर्चना का दौर सुबह से ही शुरू हो गया था। भागीरथी कछला गंगा घाट एवं हरिद्वार से जल भरकर लाये कांवडियों मंदिर में भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए जलाभिषेक किया ।वहीं, दूसरी ओर श्री रामचन्द्र जी के मन्दिर में महिलाओं ने भजन कीर्तन किये कीर्तन सुनने वालों की भीड़ लगी रही।भोला नाथ मंदिर पर लगा मेले में शिव भक्तों ने जलाभिषेक के बाद मेले में सामान कीखरीदारी भी की जिसमें बच्चों ने खिलौने खरीदे इसके अलावा मेले में बने व्यंजनों, पकवानों को भी खाकर जायका लिया। इसके साथ-साथ बच्चे अपनी परिजनों के साथ मेले में घूम कर झूला झूले और लुफ्त उठाया।ऐतिहासिक प्राचीन श्री मंगला माता खैरे वाली मैया वजीरगंज से लेकर शहर तक हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गूंजने लगे। बेलपत्र, धतूरा, आम्रमंजरी, मंदार पुष्प, जल व दूध का अभिषेक करने के लिए बाबा भोले के दरबार में तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। इस उपलक्ष्य पर कहीं गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया तो कहीं अखंड हरि-कीर्तन का आयोजन किया गया।कस्बा सैदपुर एवं ग्रामीण क्षेत्र में गांव रहेडिया, व्योली , कन्जुआ, मनवा , उरैना , खुर्रमपुर भमोरी , सोई स्थित शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान करके भगवान शिव की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने से सुख व समृद्धि की प्राप्त होती है। प्रशासन की तरफ से मंदिरों पर भारी पुलिस वल तैनात कर इंतजाम किए गये ।प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिसौली की तरफ से दिव्य ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को बताया गया महाशिवरात्रि या शिव जयन्ती यह ऐसा पर्व है जिसे पूरे भारत में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है । माना जाता है देवो के देव महादेव शिव भगवान इसी दिन अवतरित हुऐ और ज्योतिलिंग म स्वरूप में स्वयं को धरती पर स्थापित किये थे । जिससे सारी मानव जाति का कल्याण हुआ था ।अन्य दिनों की अपेक्षा आज लोगों की भीड़ काफी अधिक रही। मंदिर तक जाने वाले पथ लोगों की आवाजाही से गुलजार रहे।