मध्यरात्रि से जलाभिषेक शुरू, भोले के जयकारों से गूंजे शिवालय, लगी रहीं कांवड़ियों की कतार
अलीगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ जिले के शिवालय बम भोले के जयकारों से गूंज उठे। मध्यरात्रि से कांवड़ियों ने कांवड़ चढ़ाना शुरू किया, जो 8 मार्च दोपहर तक जारी रहेगा। खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर धाम और मंगलेश्वर महादेव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में कांवड़ियों की कतार लगी रही। मंदिरों के बाहर मेले जैसा माहौल रहा।महानगर समेत देहात क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। रामघाट, राजघाट, नरौरा, अनूपशहर स्थित गंगाघाट के अलावा ऋषिकेश, हरिद्वार, नीलकंठ व गढ़मुक्तेश्वर आदि गंगा घाटों से गंगाजल लेकर आए शिवभक्त 7 मार्च रात दस बजे ही प्रमुख मंदिरों पर पहुंच गए। रात 11 बजे से जलाभिषेक के लिए लाइन लगना शुरू हो गई। रात 12 बजे से महादेव का जलाभिषेक प्रारंभ हो गया। खेरेश्वर धाम, अचलेश्वर धाम और मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में कांवड़िये पहुंच गए। देहात क्षेत्र में भी शिवालयों पर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही। गभाना के श्री सिद्धनाथ भुमियां बाबा आश्रम पर काफी संख्या में कांवड़िये पहुंचे।कांवड़ियों की सेवा के लिए शहर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं ने शिविर लगाए। शिविरों में कांवड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा, दर्द की दवा, घावों पर मरहम पट्टी एवं मालिश की गई। शिवभक्तों को चाय, दूध, कॉफी, फलाहार व भोजन देकर सेवा की गई।शहर में महाशिवरात्रि के चलते यातायात व्यवस्था बदली रही। शहर से बाहर जाने वाले एवं आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी वाहन एवं रोडवेज बसों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहा। यात्रियों को कई किलोमीटर पैदल ही चलना पड़ा। सासनीगेट चौराहा से खिरनीगेट, हाथरस अड्डा, दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल, किशनपुर तिराहा, केला नगर तिराहा, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी व हरदुआगंज आदि जगहों पर जाम लगा रहा। एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम, एएसपी अमृत जैन आदि के नेतृत्व में सिविल पुलिस, यातायात पुलिस कर्मी यातायात व्यवस्था को संभाले रखने के साथ ही मंदिरों पर सुरक्षा में तैनात रहे।




















































































