बदायूँ। टी एल एम कार्यशाला दिव्यांग बच्चों हेतु आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागर में विशेष शिक्षकों के द्वारा निर्मित किया गया सहायक शिक्षण सामग्री का अवलोकन प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर , सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मुनीश कुमार श्रीवास्तव ,जिला समन्यवक बालिका शिक्षा प्रशांत कुमार , जिला समन्वयक ट्रेनिंग कृष्ण कुमार , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह ,जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा पी सी श्रीवास्तव ए आर पी नगर बदायूं प्रभात कुमार , सुदेश मिश्रा ने अवलोकन किया। सभी टी एल एम विशेष शिक्षकों द्वारा क्रय व निर्माण स्वयम किया गया । श्रवण बाधित बच्चों हेतु टी एल एम चार्ट ,मैप ,मॉडल , आकृति , फलेश कार्ड , स्टोरी बुक , बिल्डिंग ,रंगीन चार्ट आद बौद्धिक दिव्यांग बच्चों हेतु टी एल एम स्वनिर्मित , मॉडल , स्पस्ट चित्र , आकृतियों , स्पर्श वाले ,गेंद , अल्फाबेट , हिंदी स्वर ,व्यंजन ,गिनती बॉक्स , ध्वनि उक्त खिलौने , आदि दृष्टि बाधित बच्चों हेतु स्पर्शिय चार्ट ,फलेश कार्ड , मॉडल , मैग्नीफायर दर्पण , साउंड बाल , मैप पर्यावरण की समझ छोटे कार्ड मैचिंग बोर्ड , हेतु , सहायक वित्त व लेख धिकारी प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सराहना की और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में प्रयोग किया जाय ।उस अवसर पर नगर बदायूं के शिक्षक को भी दिखाया गया । कार्यशाला में विशेष शिक्षक रज्जन सिंह , राजेश कुमार मौर्य , मनोज कुमार सिंह , विमल दुबे दुर्गेश प्रताप सिंह ,जुगुल किशोर यादव , नरेंद्र प्रताप सिंह सुरेश कुंमार मिश्रा तेज प्रताप आदि उपस्थित रहकर टी एल एम कार्यशाला में सहयोग किया ।