पीलीभीत। टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के पर्यटन सत्र में सैलानियों की आमद जारी है। सैलानियों को यहां प्रकृति की सुंदरता के साथ रोमांचकारी नजारे भी देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को जंगल सफारी के दौरान सैलानियों के सामने ऐसी घटना हुई, जिससे देखकर वे सहम गए। सैलानियों ने पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान सैलानी उस वक्त अचानक सहम गए, जब जंगल सफारी के मार्ग पर अचानक बाघ आ गया। उसने सड़क पर घूम रहे सांड़ पर हमला कर दिया। बाघ ने सांड़ को दबोच लिया और जंगल में खींच ले गया। घटना के दौरान सड़क पर दोनों तरफ सफारी वाहन काफी देर तक रुके रहे। दोनों सफारी वाहनों पर सैलानी सवार थे। घात लगाए बैठे बाघ ने जब सांड़ पर हमला किया था तो सैलानियों की एकबारगी सांसें अटक गईं। दहशत के बीच सैलानियों ने घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना पक्की पटरी की बताई गई है।