बदायूँ। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ० प्र० द्रारा स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शिक्षकों ने स्काउट गाइड के अपने अपने नवाचारों व कार्यो का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया । राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन स्काउट भवन बदायूँ के हाल में किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों ने ध्वज शिष्टाचार स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत व मॉ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया । सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्काउट गाइड विषय के अपने अपने नवाचारों का पी पी टी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा स्काउट गाइड विषय की सफल कार्यशाला आयोजन हेतु शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह व उनकी टीम वधाई की पात्र है ।कार्यशाला में शिक्षकों द्रारा प्रस्तुत किये गये नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चों को उनका लाभ मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने स्काउट गाइड के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की तथा स्काउट विस्तार के सम्बन्ध में सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया । वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड उ० प्र० ने स्काउट गाइड के बारे में विस्तृत चर्चा की। प्रवक्ता जिला शिक्षा संस्थान बदायूँ अमित शर्मा , जिला समन्वयक पी सी श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधन किया । अन्त में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन महेश कुमार व नीलम वार्ष्णेय ने किया । कार्यशाला में शरद चौहान, अकबर अली, दिनेश सिंह, निरुपमा बाजपेई, नितिन राजपूत, लाखन सिंह, समीक्षा वर्मा , श्रुति त्रिपाठी, अमर चन्द्र वर्मा, अंजू गौतम, विपन त्रिपाठी, पुष्पा अरूण, पारूल मौर्य ,मो असरार, संजीव शर्मा, मनीष कुमार, सुधा मिश्रा, संजीव आदि स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया ।