बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में विद्यार्थियों को भारतीय ‘विविधता में एकता’ की जानकारी दी गई।भारत विविधताओं का देश है जहाँ विविध प्रकार की संस्कृति, रहन-सहन, वेश-भूषा, खान-पान आदि का अविश्वसनीय संगम है, भारत की इसी विशेषता का बोध कराने हेतु आज विद्यार्थियों को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत भारत में विभिन्न राज्यों, धर्म तथा संप्रदाय के आधार पर विविध प्रकार की वेशभूषा का ज्ञान कराने के लिए बच्चों को उसी प्रकार की अलग-अलग वेशभूषा पहनाकर उसकी विशिष्टता तथा महत्त्व से परिचित कराया गया।विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि संसार में सबसे विशिष्ट देश भारत की पहचान उसकी विविधता में एकता है जहाँ विभिन्न धर्म, जाति, संप्रदाय के लोग विविध खान-पान, रहन-सहन, वेश-भूषा होते हुए भी मिल-जुलकर रहते हैं। अतः अपने देश की इस विशिष्टता पर गर्व करने हेतु उसका महत्त्व बताते हुए विद्यार्थियों को इसकी जानकारी प्रदान करना अत्यंत आवश्यक है जोकि नवीन शिक्षा नीति का एक महत्त्वपूर्ण भाग भी है।