बिल्सी। बिसौली-बिल्सी मार्ग स्थित गांव बैरमई बुजुर्ग गांव के पास सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में ईको कार अनियंत्रित होकर खंदी में जाकर पलट गई। जिससे नौ लोग सवार थे। जिसमें चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के बाद एक ईओ कार बिसौली की ओर से बिल्सी क्षेत्र के गांव नगरिया को जा रही थी। इसी दौरान बैरमई बुजुर्ग गांव के पास सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में वह अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गई। जिसमें सवार चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।