न्यूरिया। थाना क्षेत्र के पंडरी गांव मे चार दिनों पूर्व एक युवक को वाघ ने हमला कर मार डाला था। वाघ की घटना को लेकर गांव पंडरी में चार दिन से लगातार टीम मुस्तैद है। जहां पर लगातार वाघ देखे जा रहे है ।टाइगर रिजर्व की टीम भी लगातार निगरानी रखे हुए है ।साथ ही जिन जिन लोकेशन पर वाघ और वाघ के पागचिन्ह दिखाई दिये है।उन सभी जगहों पर कैमरे लगाए गये है।मामले को लेकर जिला अधिकारी ने सामाजिक वानिकी से पुरी जानकारी ली है।साथ ही बिभाग ने वाघ को टैक्यूलाइज करने की अनुमति ले ली है ।वाघ लगातार पंडरी के क्षेत्र मे ही घूम रहे है ।जिसको लेकर पिंजड़ा भी लगाया गया है जिसमे बकरी को बांध दिया गया है।जिससे वाघ बकरी का शिकार करने आएगा तब भी वाघ को पकड़ा जा सकता है।डी एफ ओ के निर्देश पर पंडरी गांव मे दो हांथियों को भेजा गया है जो कि वाघ की लोकेशन बली जगहों पर हांथियों को ले जाया गया। मौके पर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण हांथियों को देखने के लिए उमड़ गये। प्रभारी वन रक्षक राधे श्याम ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही हांथियों से कंबिंग करके वाघ को खोजा जायेगा।अगर वाघ दिख जायेगा तो उसे अधिकारियो के निर्देश पर टैक्यूलाइज कर पकड़ा जा सकता है।