रामलला के साथ हनुमंतलला के भी दर्शन की ललक

अयोध्या। रामनगरी इन दिनों आस्था के सागर में डुबकी लगा रही है। हर रोज लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। भक्तों में रामलला के साथ हनुमंतलला के भी दर्शन की ललक दिख रही है। मंगलवार को भक्ति पथ पर श्रद्धालुओं का रेला हनुमान जी के दर्शन के लिए डटा रहा।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में रोजाना दो लाख से अधिक भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि हो जाती है। यही स्थिति हर सप्ताह के मंगलवार को भी रहती है। मंगलवार हनुमान जी का दिन माना जाता है। इसी के चलते सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ता है। राम मंदिर सहित हनुमानगढ़ी में भी रोजाना डेढ़ से दो लाख भक्त दर्शन पूजन कर रहे हैं।मंगलवार को भारी भीड़ के चलते राम जन्मभूमि पथ की ओर जाने वाले रास्ते पर दो पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। नया घाट व दंतधावन कुंड तिराहे से भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। चार पहिया वाहन टेढ़ी बाजार तक ही आ पा रहे थे। राम जन्मभूमि पथ पर सुबह छह बजे से ही लंबी कतार लग गई थी। वहीं हनुमानगढ़ी में सुबह चार बजे से ही जयकारे गूंजने लगे थे। हनुमानगढ़ी में तीन स्थानों पर बैरियर लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाता रहा।मोबाइल और सामान के साथ राम मंदिर में जाते रहे श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के चलते चेकिंग की व्यवस्था भी फेल साबित होती दिखी। चेकिंग पॉइंट पर भीड़ के भारी दबाव की वजह से काफी संख्या में श्रद्धालु मोबाइल व सामान लेकर परिसर में प्रवेश करते रहे। वहीं पासधारक श्रद्धालुओं को भी दर्शन के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। पासधारकों के लिए बनाई गई अलग लेन राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचते ही आम श्रद्धालुओं के साथ मिला दी गई, जिससे पास धारक परेशान हुए।हनुमानगढ़ी में भी बन रही भीड़ नियंत्रण की योजनाएं राम जन्मभूमि के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में भी भीड़ नियंत्रण की योजनाएं बन रही हैं। इसके चलते हनुमानगढ़ी के निकास द्वार का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मंदिर के गर्भ गृह में भी रेलिंग लगाई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन मिल सके।