बदायूँ। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त कृषक को सूचित किया जाता है कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू (सी०आर०एम०) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों – सुपर स्ट्रा मैनेजमेण्ट सिस्टम (सुपर एस०एम०एस०), हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टी लाइजर ड्रिल, श्रब मास्टर, पैडी स्ट्रा चोपर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेवल एम०बी० प्लाऊ, बेलिंग मशीन, क्रॉप रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कम बाइण्डर आदि हेतु बुकिंग प्रक्रिया चल रही है तथा दिनांक 28.02.2024 रात्रि 12ः00 बजे तक बुकिंग की जा सकती है। समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। योजनान्तर्गत व्यक्तिगत पंजीकृत कृषक एवं एफ०पी०ओ० लाभार्थी होंगे। धनराशि रूपये 1,00,000/- लाख तक अनुदान वाले यंत्रों हेतु जमानत धनराशि रूपये 2,500/- एवं धनराशि रूपये 1,00,000/- से अधिक अनुदान वाले यंत्रों हेतु जमानत धनराशि 5,000/- बुकिंग करते समय ऑनलाईन जमा करनी होगी। लक्ष्य से अधिक बुकिंग किए जाने पर लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। इच्छुक कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल https://www.agriculture.up.gov.in पर “यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकाले” लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। कृषि यंत्रों की बुकिंग किये जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उलब्ध मोबाईल नम्बर अथवा यदि उपलब्ध मोबाईल नम्बर क्रियाशील अवस्था में नहीं है तो अपने नये मोबाईल नम्बर अथवा अपने परिवार के ब्लड रिलेशन सदस्य (माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्रवधू) के मोबाईल नम्बर पर ओ०टी०पी० प्राप्त कर बुकिंग की जा सकती है। सत्यापन के समय इसकी पुष्टि भी की जाएगी।