शाहजहांपुर। के मीरानपुर कटरा में निगोही मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 341 पर प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार को 50 पक्के भवनों पर लाल निशान लगाकर तोड़ने के लिए चिह्नित किया। कब्जाधारकों को तीन दिन में अतिक्रमण हटा लेने का नोटिस दिया गया है।शाहजहांपुर सेतु निर्माण इकाई के उप परियोजना प्रबंधक विजयेंद्र कुमार ने बताया कि यहां 68 करोड़ 79 लाख 61 हजार रुपये की लागत से 727.10 मीटर लंबे और 28 मीटर चौड़े ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है। यह कार्य 15 दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार को नायब तहसीलदार मनु माथुर, कानूनगो अजीत प्रताप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश मिश्रा अनुराग शर्मा, उप्र राज्य सेतु निगम के जेई मोहम्मद आजम व रेलवे कर्मचारियों की टीम ने ओवरब्रिज के लिए रेलवे स्टेशन मार्ग किनारे भूमि अधिग्रहण के लिए पैमाइश की।रेलवे स्टेशन मार्ग के दोनों ओर 28 मीटर की परिधि में आने वाले 45 से 50 पक्के भवनों को तोड़ने के लिए लाल निशान लगा कर चिह्नित कर दिया गया है। कानूनगो अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि तीन दिन बाद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।खुदागंज में हाईवे के चौड़ीकरण के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा। इस दौरान 10 पक्के निर्माण जेसीबी से तोड़े गए। शनिवार को भी कार्रवाई जारी है। मैनपुरी के वेबर से पीलीभीत तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है।चौड़ीकरण कार्य में खुदागंज क्षेत्र के 228 भवन बाधक बन रहे हैं। इनमें अधिकतर दुकानें हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी भवनों पर नोटिस चस्पा किए गए थे। उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था। बुधवार को समय सीमा समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार मनु माथुर और एनएचएआई की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। शुक्रवार को भी नायब तहसीलदार मनु माथुर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन से 10 दुकानों और मकानों के अतिक्रमण को हटाया गया। तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने कहा कि नोटिस के बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। इसके चलते प्रशासन को अभियान चलाना पड़ा। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी तक सभी लोग अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटा लें अन्यथा प्रशासन भवनों को हटा देगा। एसडीएम अंजलि गंगवार ने अतिक्रमणकारियों से स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने की अपील की है।